नया साल है लेकिन प्यारे,
वही पुराना भात,
पुरानी वही दाल है
बस, नया साल है !कैसे इनसे बच पाओगे
वही पींजरे सदा पुरातन
और पुरानें वही जाल है
नया साल है !तलवारें भी वही पुरानी खिंची हुई हैं
अपने हाथों में भी यारों,
टूटी फूटी वही ढाल है
कहने को यह नया साल है !!उसी पुराने कूएं में रह रही मेंढकी
ठुकवाना पर चाह रही वह
नयी नाल है, शायद कोई नयी चाल है
नया साल है !!बेहालों की बढ़ी जमातें इस दुनिया में,
थोडे ही हैं जो खुश हैं,
या जो निहाल है।
नया साल है !!हम पर तो है कृपा प्रभू की,
आप लिखें-
जो उधर हाल हैं, जो खयाल हैं।
नया साल है !!
आप और आपके परिवार पर भी नववर्ष २००९ में प्रभु की असीम कृपा बरसे ! बधाइयों सहित बुधकर परिवार की ओर से स्वीकारें अनेक मंगलकामनाएं !!
संगीता और डॉ. कमलकांत
डॉ. मृणाल और सौरभ
पारुल और पल्लव
कुमारी अपरा, कुमार अथर्व और कुमार अद्वय
1 जनवरी 2009